Thursday, 21 April 2016

असली और नकली शहद की पहचान कैसे करे

जैसा की हम सभी जानते है की शहद कई ओषधिय गुणों से भरपूर होता है शहद का नियमित सेवन शरीर को स्वस्थ रखता है यह मोटापा दूर करने में भी सहायक है लेकिन आजकल बाज़ार में नकली शहद भी उपलब्ध है जिसमे कई अशुधिया होती है आज हम आपको बताने जा रहे है की असली और नकली शहद की पहचान कैसे करे

How to identify real and fake honey



असली शहद
नकली शहद
असली शहद झागदार नहीं होता है
जबकि नकली शहद झागदार होता है
असली शहद गाढ़ा होता है और एक धारा में बहता है
जबकि नकली शहद पतला होता है
असली शहद छूने पर काफी नर्म लगता है
लेकिन नकली शहद छूने पर रुखा लगता है
असली शहद हमेशा हल्का खुशबूदार होता है
लेकिन नकली शहद से कभी कोई खुशबू नहीं आती
असली शहद ज्वलनशील होता है
जबकि नकली शहद ज्वलनशील नहीं होता है

No comments:

Post a Comment